मृत्यु संस्कार भोज उपरांत गांव के लोगों को डाक्टर नाती ने स्वयं जांच कर दवाई दिया


जाने-माने समाजसेवी स्व०अयोध्या प्रसाद यादव की धर्म पत्नी का गत दिनों हो गया निधन


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

प्रखंड के नया टोला भौरा गांव में समाजसेवी स्व अयोध्या प्रसाद यादव एवं उसकी धर्म पत्नी स्व रामपड़ी देवी की याद में शनिवार को निःशुल्क स्वस्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया।

यह जांच शिविर स्वय डाक्टर नाती अमित आनंद, अपने सहयोगी डा आयुष आनंद,डा आरव आनंद एवं रूपेश कुमार के साथ संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर अपने ननिहाल भौरा गांव पहुंचे आईजीआईईएस दिल्ली में कार्यरत डा अमित आनंद ने बताया कि यह स्वास्थ्य जांच शिविर अपने ननिहाल में लगा बहुत खुशी मिली है गत दिनों नानी की मृत्यु उपरांत यहां आया तो सोचा मृत्यू भोज तो पुरानी परंपरा है भोज उपरांत क्योंकि ना एक जांच शिविर आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति हेतू एक छोटा प्रयास किया जाय। इसी प्रयास का नतीजा है कि आज यह शिविर लगाया जा सका।

अपने छोटे भाई अारव आनंद,डा आयुष आनंद, एवं सहयोगी रूपेश कुमार के साथ मिलकर सुबह से ही गांव के जरूरत मंद मरीजों के स्वास्थ की जांच कर निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया।

इस मौके पर सहरसा के जाने माने उद्योगपति सुरेश कुमार उर्फ वकील साहब, उनकी धर्मपत्नी चन्द्र लेखा देवी, वरिष्ठ शिक्षक अरविंद कुमार, रेणू देवी, जयशंकर कुमार, पार्वती देवी, धीरेन्द्र नारायण यादव, इंदिरा देवी,श्यामनंदन कुमार,चंदन कुमार, सरिता देवी,मिस्टर,शमीर,प्रशांत आदि मौजूद रहे।