एसडीओ वेश्म में हुई बैठक में विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा पर हुई चर्चा


पेंटिंग, बाद-बिबाद प्रतियोगिता, क्विज एवं म्यूजिकल कुर्सी गेम का होगा आयोजन


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।


आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  सिमरी बख्तियारपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर गुरूवार को एसडीओ वेश्म इस पर चर्चा की गई। 

एसडीओ अरविंद कुमार की अगुवाई में आयोजित बैठक में बताया गया कि झंडोत्तोलन के बाद दिन के 2 बजे से अनुमंडल मुख्यालय परिसर में बच्चे का प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद संध्या में कला भवन में बच्चे के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमे स्कूली बच्चे के द्वारा कार्यक्रम किया जायेगा।


बैठक में डीएसपी मृदुला कुमारी, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रंजीत कुमार एवं रजिस्ट्रार नवीन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में झंडोतोलन को लेकर विस्तृत चर्चा किया। सभी कार्यक्रम को लेकर अलग अलग पदाधिकारी को जिम्मेदारी दिया गया है।