डीलर बहाली में पारदर्शी हर प्रक्रिया, बिचौलियागिरी से रहे सावधान


सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती।


खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार के द्वारा सहरसा जिला मुख्यालय सहित सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में जन वितरण प्रणाली के दुकानों  के रिक्त पदों को भरने के लिए गए आवेदन के आलोक में रिक्त 59 पदों पर डीलर बहाली प्रक्रिया के तहत सोमवार को औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।

इस सुची के विरुद्ध आपत्ति एवं दावा आवेदन देने की निर्धारित तिथि 14 अगस्त 18 है। 


एसडीओ अरविंद कुमार के हवाले से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सुची प्रकाशित कर दी गई है किसी प्रकार के बिचौलियागिरी से दुर पुरी तरह से पारदर्शी तरीके से डीलर बहाली की हर प्रक्रिया अपनाई जा रही है। 


दावा आपत्ति के निर्धारित तिथि तक अपने दावा एवं आपत्ति को एसडीओ कार्यालय में हाथों हाथ या फिर  sdosbpur@gmail.com मेल कर सकते हैं।
यहां बताते चलें कि 59 रिक्त पदों पर 484 आवेदकों ने आवेदन किया था। सिमरी में 35,नप में 5,सलखुआ 1 एवं बनमा-ईटहरी में 22 डीलरो की है रिक्ती है।