सहरसा-मानसी रेलखंड के गोरगामा ढाला के समीप ब्रेक जाम होने से धुआं-धुआ हुआ


करीब आधा घंटे तक सिमरी बख्तियारपुर-कोपरिया के बीच रूकी रही ट्रेन


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट :-


पूर्व-मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा मानसी रेलखंड के कोपरिया और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के मध्य गोरगामा ढाला के समीप रविवार दोपहर गरीब रथ बड़े हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बची।

करीब आधा घंटा तक ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर-कोपरिया स्टेशन के बीच 32/2 के समीप रूकी रही।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 12204 अमृतसर – सहरसा गरीब रथ दोपहर एक बजे के करीब जैसे ही कोपरिया स्टेशन से खुली थोड़ी दूर जाने पर गोरगामा ढाला के निकट अचानक ब्रेक जाम की वजह से पहिए से धुआं-धुआ निकलने लगा जिससे यात्रियों में घबराहट हो गई। 

इस दौरान ट्रेन लगभग आधे घंटे तक ढाला के पास रुकी रही।  बाद में ड्राइवर ने खुद ठीक कर ट्रेन को आगे बढ़ा दोपहर एक बजकर 22 मिनट पर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंची। वही तीन घण्टे 35 मिनट लेट एक बजकर 45 मिनट पर सहरसा जंक्शन पहुंची और पन्द्रह मिनट की देरी से तीन बजकर दस मिनट पर सहरसा से दिल्ली को रवाना हुई।