सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।
प्रखंड के अंचल कचहरी परिसर में रविवार को एक समारोह आयोजित कर निवर्तमान अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित के स्थानातरण पर विदाई समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई।
आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मोजाहिद आलम और संचालन नप उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की ने किया.इस समारोह में पदाधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि तथा काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए.सबों ने धर्मेंद्र पंडित को फूल मालाओं से लाद दिया।इस मौके पर धर्मेंद्र पंडित ने कहा कि सिमरी बख़्तियारपुर की जनता ने मुझे भरपूर प्यार और सम्मान दिया उसके लिए दिल से धन्यवाद देता हूँ।नप अध्यक्ष प्रतिनिधि मोजाहिद आलम ने कहा कि सीओ धर्मेंद्र पंडित एक ईमानदार पदाधिकारी थे।कार्य के प्रति इनमें अदभुत लगन थी।वही नप उपाध्यक्ष विकास कुमार विक्की ने कहा कि सीओ साहब का कार्य काफी सराहनीय रहा।इनसे प्रखण्ड को काफी सहयोग मिलता रहा।
समाजसेवी मो हस्सान ने कहा कि इनके प्रशासनिक काल में सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड को कई विकास की नई किरण मिली है।ये एक ऐसे पदाधिकारी थे जो हमेशा जनता के दुःख – दर्द में खड़े रहे।उन्होंने कहा कि ये एक पदाधिकारी के साथ साथ पथ प्रदर्शक भी थे।नये सीओ धर्मदेव चौधरी ने कहा कि आप हमें सहयोग करें।मैं एक बेहतर व निष्पक्ष प्रशासनिक सेवा दूंगा।
इस मौके पर सीआई मिथिलेश खाँ, राजस्व कर्मचारी विजेंद्र कुमार, परवेज अख्तर, बसंत यादव, अश्विनी कुमार सिंह, विलास बैठा, असर्फी कांती, फनी भूषण, राकेश कुमार, राजकुमार सिंग, जितेंद्र यदाव, सरोज यादव, शहबाज खान सहित अन्य उपस्थित थे।