स्कूल प्रबंधन द्वारा मासूम की मौत मामले में धमकी देने का लगाया आरोप


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।


सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के खम्हौती पंचायत के भौरा गांव निवासी जन-अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव पुनपुन को जान का खतरा हो गया है। जान का खतरा संत जेवियर्स स्कूल प्रबंधन के प्रिन्सपल के द्वारा होने की बात कही गई है।

इस संबंध में जाप नेता ने बख्तियारपुर पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर कहा है कि 13 जूलाई को संत जेवियर्स स्कूल के हॉस्टल में मासूम छात्र हिमांशु की संदिग्धावस्था में मौत को लेकर जांच की मांग वरीय अधिकारियों से करने के साथ मासूम को न्याय मिले इसके लिए आवाज बुलंद करने का काम कर रहा हूं।
इसी बात को दबाने के लिए स्कूल प्रबंधन के लोगों एवं स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा हर प्रकार का प्रलोभन एवं घर पर पहुंच माफिया, दलाल, असामाजिक तत्वों के द्वारा बार-बार मुझे और मेरे परिवार को लगातार मानसिक रूप से दबाव बनाया जा रहा है।


इस संबंध में स्कूल के प्रिन्सपल से पुछे जाने पर बताया कि सभी आरोप वेबूनियाद है उससे मेरी कभी मुलाकात भी नहीं है। कुछ लोग विद्यालय को बदनाम करने के लिए यह सब साजिश रच रहे हैं।