कर्ज के रूपये लौटने के लिए बेटे ने प्रदेश से खाते में भेजा था रूपया
स्टेट बैंक से रूपए निकासी कर साईकिल में झौली लटका किसान जा रहा था वापस घर
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बैखौफ बाईक सवार बदमाशों ने गुरुवार को स्टेट बैंक मैन ब्रांच से 45 हजार रूपए निकासी कर घर वापस जा रहे एक किसान को एक सुनसान बगीचे के समीप पिस्तौल की नोक पर थैला में रखे नगदी सहित पासबुक एवं आधार कार्ड लूट लिया।
पीड़ित किसान ने बख्तियारपुर थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए लूटेरों की पहचान कर लूटी गई राशि वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
पीड़ित किसान बल्हमपुर गांव निवासी मित्तन मेहता ने घटना के संबंध में बताया कि गुरूवार को मैं अपने भारतीय स्टेट बैंक शाखा सिमरी बख्तियारपुर के खाते से 45 हजार रूपये की निकासी कर नकदी, पासबूक एवं आधार कार्ड अपने झोला में रख कर उसे अपने साइकिल के हैण्डल में लटका दिया। हैण्डल में झोला लटकाने के बाद साइकिल से अपने घर की ओर चल पड़ा। वहीं साइकिल से अपने घर करीब पौने एक बजे के आसपास लौटने के क्रम में बलहमपुर एवं बिंदपुर के बीच बगीचा के समीप पहुंचने पर सूनशान जगह पाकर दक्षिण की दिशा से अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने वहां पहुंच मुझे रोक लिया।
रूकने के बाद दोनों बदमाशों ने कनपट्टी में हथियार सटा कर साइकिल के हैण्डल में लटका झोला को छीन लिया। वहीं झोला छीनने के बाद पुनः दक्षिण की दिशा में चलता बना। दोनों बदमाश काले रंग की मोटरसाइकल पर सवार थे।
उन्होंने बताया कि कर्जदार के रूपये लौटने के लिए बेटे ने प्रदेश से रूपये खाते में भेजा था आज रूपए निकाल कर उसको देना था लेकिन बदमाशों ने कही का नही छोड़ा है।
इस बावत थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है मामले की छानबीन किया जा रहा है