नगर पंचायत के मुख्य बाजार पोस्टऑफिस के समीप का घटना


सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा, ब्रजेश भारती।


नगर पंचायत क्षेत्र के बख्तियारपुर थाना अन्तगर्त पोस्ट आफिस के समीप सोमवार को एक बाइक सवार उच्चकों ने दिनदहाड़े भरे बाजार में डिक्की तोड़ 48 हजार रूपये नगदी पर हाथ साफ कर चलते बना।

घटना के पीड़ीत दम्पति रानीबाग के भट्ठा टोला निवासी मो हैदर व पत्नी अंजूम खातून ने बख्तियारपुर पुलिस को लिखित आवेदन दे न्याय की गुहार लगाया है।


घटना के संबंध में पीड़ीत दम्पति ने दिये गए आवेदन में कहा है कि थाना के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से अपने खाते से रुपये निकासी कर सिमरी बख्तियारपुर मुख्य बाजार आया। पोस्ट ऑफिस के समीप अपना बाईक खड़ी कर दुकान में समान खरीद रहा था कि इतने में उच्चको ने डिक्की तोड़कर डिक्की में रखे 48 हजार रुपये ले लिया।

फोटो सांकेतिक

पीड़ित महिला में बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर करवाई की मांग किया है। इस बाबत बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणबीर कुमार ने बताया कि महिला के द्वारा आवेदन मिला है। उच्चके के संबंध में सुचना एकत्र किया जा रहा है। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर रूपये बरामद कर लिया जाएगा।