पंचायत की मुखिया के मुखिया की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) Brajesh Bharti.
जर्जर अवस्था मे कई वर्षों से रहे अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र महखड़ में भवन निर्माण करने को लेकर सासंद चोधरी महबूब अली कैसर ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि कई वर्षों से जर्जर अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र महखड़ है। भवन के जर्जर रहने के कारण यहां चिकिस्तक भी नही बैठते है। जिन कारण इस क्षेत्र के लाखों लोगों को इलाज कराने में काफी कठिनाई का सामना करना पर रह है।
इससे पहले पंचायत के मुखिया सगुप्ता प्रवीण ने 11 अप्रेल को सासंद को एक अनुरोध पत्र लिखा था, जिसमे जर्जर अतिरिक्त स्वास्थय केंद्र भवन बनाने की अनुरोध किया था। इस स्वास्थ्य केन्द्र को 12 कट्ठा 12 धुर जमीन है। जो भवन पूर्व से बना है वो पूरी तरह से जर्जर हो गया है।