मौत मामले की न्यायिक जांच, दोषी स्कूल प्रबंधन पर हत्या का मामला दर्ज करने सहित रखी विभिन्न मांगे


स्टेशन चौक से निकल आक्रोश मार्च स्कूल पहुंच श्रद्धांजलि सभा में तब्दील


सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) Brajesh Bharti.


नगर पंचायत क्षेत्र के पटेल नगर स्थित संत जेवियर्स स्कूल के हॉस्टल में शुक्रवार को हुई मासूम नर्सरी के छात्र हिमांशु की संदेहास्पद मौत की न्यायिक जांच सहित विभिन्न मांगों को लेकर जन-अधिकार छात्र परिषद के युवाओं ने रविवार को एक आक्रोश मार्च सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव पुनपुन यादव के नेतृत्व में निकली गई यह आक्रोश मार्च स्टेशन चौक से होते हुए मुख्य बाजार होते हुए पोस्ट आफिस चौक से निकल शर्मा चौक से लेकर ब्लॉक चौक होते हुए पटेल नगर स्थित संत जेवियर्स स्कूल पहुंच श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया।

इससे पूर्व आक्रोश मार्च में युवाओं ने स्कूल प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए मासूम हिमांशु की मौत की निष्पक्ष जांच करने, स्कूल के डायरेक्टर एवं अन्य शिक्षक पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने के साथ बच्चे की मौत पर सौदा करने वाले कुछ सफेदपोश नेताओं की पहचान किया जाये।

इसके बाद पुनपुन यादव ने एसडीओ को एक मांग पत्र देकर समर्पित किया। आक्रोश मार्च में जाप नेता समाजसेवी मनोज यादव, प्रदेश महासचिव पुनपुन यादव, अल्पसंख्यक अध्यक्ष शेख नजीम रजा ,जय शंकर भारती, शहदेव चौधरी ,छात्र नेता,सुभाष चौधरी,सद्दाम हुसैन, छात्र नेता रंजन चौधरी,सुबोध कुमार, प्रखड अध्यक्ष चौथम, अजय कुमार, राजेश, पिंटू,हरिओम,एजाजुल हक,महादेव, आदि उपस्थित रहे।