पीड़ित ने लगाई सीओ से न्याय की गुहार, मामला खजुरी पंचायत का


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-


सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के खजुरी पंचायत में एक बाहरी नौकरीपेशा व्यक्ति की जमीन पर वार्ड सदस्य के साथ मिलकर कुछ लोग जबरन सड़क का निर्माण कर रहा है। 

खजूरी पंचायत के वार्ड नंबर 13 में निजी जमीन पर जबरन सड़क बनाने का आरोप लगा खजूरी निवासी उमाकांत झा ने बीडीओ को आवेदन देकर करवाई की मांग किया है। आवेदन में कहा है कि खाता 182, खेसर 1967 है जो मेरी जमीन है। इस जमीन में गांव के ही कुछ लोग वार्ड सदस्या से मिलकर मेरी निजी जमीन में जबरन सड़क बना रहा है। 


आवेदन में कहा है कि हम बाहर नोकरी करते थे एवं पूरा परिवार बाहर गई रहता था, इसी बीच गांव के लोग मेरी निजी जमीन में पहले कच्ची सड़क बनाया अब उस पर पक्की सड़क बना रहा है। बीडीओ एवं सीओ को आवेदन दिया तो सीओ ने अमीन एवं राजश्व कर्मचारी से नापी कराया। अंचलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक सड़क राज्यपाल के नाम से रजिस्ट्री नही हो जाती, तब तक उस पर कोई सरकारी योजना चालू नही होगा। वावजूद जबरन निजी जमीन में बना सड़क पर कार्य किया जा रहा है।