लंबित मानदेय भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर एसडीओ को दिया मांग पत्र


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।


अनुमंडल मुख्यालय पर सोमवार को प्रखंड साक्षरता कर्मीयों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से ने सरकार से विभिन्न मांगों रखी। वही एक शिष्टमंडल एसडीओ सिमरी बख्तियारपुर से मिल अपनी विभिन्न मांगों का पत्र समर्पित किया गया जिसमें साक्षरता कर्मीयों का लंबित 22 माह का मानदेय भुगतान के साथ जनशिक्षा निर्देशक के द्वारा किया गया आदेश पत्र को तत्काल निरस्त करने की मांग की गई।


वही प्रखंड एवं पंयायत लोक शिक्षा समिति का बकाया भुगतान करने की मांग की गई। 

इस मौके पर जिसमे जिला कार्यक्रम समन्वयक अमीर राम, प्रखंड समन्वयक संजय यादव,उपेन्द्र राम,रामचंद्र यादव   प्रेरक इन्द्र भूषण कुमार, ज्योतिष ठाकुर,साजिद इकबाल,अर्बिन यादव, कमलेश्वरी प्रसाद ,रामनरेश राम ,सुरेश यादव,रीता देवी,ममता देवी,जुली कुमारी,नरेश यादव,उद्देव यादव,अब्दुल करीम, राज कुमारी चौधरी सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे।