अनुमंडल परिषर प्रांगण में पौधारोपण कर लिया गया संकल्प
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती ।
विश्व पर्यावरण दिवस पर अनुमंडल परिषर प्रांगण में अनुमंडल क्षेत्र के युवाओं ने पौधारोपण पर्यावरण दिवस मनाया।
इस मौके पर दर्जनों पौधे लगा युवाओं ने कहा कि आज पृथ्वी वासी अपने स्वार्थ की वजह से प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर अपने आप को असुरक्षित कर लिया है। आज विश्व को सुरक्षित करना है तो अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाना होगा तभी हम और हमारा पृथ्वी बच पायेगा।
युवा समाजसेवी पिन्टू शर्मा के प्रयास से किया गया यह वृझारोपण में कई युवाओं ने बढ़ चढ़ भाग लिया। वही संकल्पित होकर वृझ लगाने का संकल्प लिया गया। मौके पर अभिशेष कुमार ,रघुनाथ कुमार, चंदन कुमार दास, विजय कुमार. विपिन कुमार, चंदन कुमार रजक , बिट्टू सहित युवा मौजूद थे।