30 जून को हाईस्कूल मैदान में शरद यादव एवं मैथिली ठाकुर का है आगमन
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।
आगामी 30 जून को निर्धारित शरद यादव के आगमन एवं मिलन समारोह सह जन सभा को लेकर गुरुवार को पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने बलवा हाट, कांठो, धरमू चौक, सिटानाबाद सहित कई इलाको में जनसम्पर्क कर आम लोगो से आने की अपील की।
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।
आगामी 30 जून को निर्धारित शरद यादव के आगमन एवं मिलन समारोह सह जन सभा को लेकर गुरुवार को पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने बलवा हाट, कांठो, धरमू चौक, सिटानाबाद सहित कई इलाको में जनसम्पर्क कर आम लोगो से आने की अपील की।
इस मौके पर रितेश रंजन ने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है और सुशासन की सरकार चादर तान कर सोई हुई है। सभी एकजुट होकर आगामी 30 जून को हाई स्कूल मैदान पहुँच कर शरद यादव जी के हाथ को मजबूत करे। उन्होंने कहा कि सुशासन बाबू पुरी तरह फेल हो चुके हैं।
डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद किये गये विकास के वादों से पिछे हट यह सरकार आमजनों को मुर्ख बना रही है।
मौके पर प्रवीण आनंद, एस कुमार सिंह, संजीव चौधरी, मुकेश यादव, पंकज भगत, निर्मल ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।