पूर्ण विकसित सिमरी बख्तियारपुर का सपना आज पुरा होने की ओर अग्रसर

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा)  Brajesh Bharti.

वर्षों पूर्व हमने सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र सहित पुरे विधानसभा को विकाश की पटरी पर लाने की शुरुआत की थी आज वह पूर्ण होते दिखने लगा है। पूर्ण विकसित सिमरी बख्तियारपुर बनने की ओर अग्रसर है। 

उक्त बातें सुबें के आपदा प्रबंधन सह लधु सिंचाई मंत्री सह स्थानिय विधायक दिनेश चंद्र यादव ने गुरुवार को प्रखंड के खम्हौती पंचायत स्थित बरियारपुर में आयोजित एक शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कही।


उन्होंने कहा कि लोगों को जल्द फेनगो से मानसी तक का सफर आसानी से होने लगेगा। इस ओर कार्य अंतिम चरण में जल्द सड़क की स्वीकृति मिल जाएगी जिससे मानसी तक सड़क यातायात सुलभ हो जाएगा। 

मंत्री श्री यादव ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवो में कई गांव पक्की सड़क से जूस गया है एवं जो जुड़ा नही है उनकी स्वीकृति हो गया है। क्षेत्र में कई करोड़ो को लागत से दर्जनों बड़े बड़े पूल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जितने बड़े पैमाने पर  कार्य सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में चल रहा है शायद ही इतना ज्यादा कार्य किसी दूसरे विधानसभा में चलता हो। 


मुखिया संघ के अध्यक्ष ललन यादव की संचालन में आयोजित सभा को  जेडीयू अध्यक्ष जयशंकर सिंह, मुखिया रमेश यादव, किशोरी प्रसाद केशरी, जेडीयू नेता जयशंकर सिंह, रेवती रमन सिंह, अक्षय झा, मो बेलाल, मुरारी सिंह, डेनजील यादव, सुभाष यादव, अकलू दास, सहित कई लोग उपस्थित थे।