सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
खगड़िया लोकसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव शुक्रवार को लालू संदेश व दस्तक को लेकर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर इफ्तार पार्टी में शामिल हुई।
राजद नेत्री सिटानाबाद उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत के विभिन्न टोलों एवं मुहल्लों के भ्रमण के साथ सिमरी पंचायत के ढाव गांव पहुंची जहां उन्होंने गत दिनों स्व. जियालाल यादव के पिता बासदेव यादव (करीब 100 वर्ष) की मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों से मुलाकात कर कुशल क्षेम जाना।
वही राजद प्रखंड अध्यक्ष सैयद हैलाल अशरफ के द्वारा अपने अशरफचक स्थित आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुई।
इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए राजद नेत्री बोली केन्द्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार ने जनता के साथ धोखा देने का काम किया है। आगामी चुनाव में जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम करेगी।
इस मौके पर हैलाल अशरफ, भवेश भारती, भिनशी यादव, मिथलेश विजय, बलवीर चाँद,चंदन साह,नितेश कुमार सिंह, रंजन साह, पिंटू यादव, नरेश यादव, सिंह, रणवीर यादव, विजय यादव, चंदन यादव, रविशर यादव, नंद किशोर यादव, बिपिन भगत, हरेराम शर्मा, शुशील शर्मा, बरकत अली, मशीद आलम, दीप नारायण यादव, विभूति यादव, पप्पू यादव, बेचन यादव, गुड्डू यादव, जय प्रकाश यादव, आकाश यादव, सोनू यादव, बिनोद यादव, शंकर सिंह, बंटी कुमार, विनय यादव, मनीष यादव मौजूद रहे।
यहां बताते चलें कि राजद नेत्री का आये दिन सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा अगामी लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषक की अगर मानें तो अागामी लोक सभा चुनाव की तैयारी इन्होनें अभी से शुरू कर दी है। दौरे को लेकर मची हलचल को देखकर यह भी कयास लगाया जा रहा है कि अगले वर्ष के चुनाव में वो पूरी दमखम के साथ चुनावी मैदान में नजर आयेंगी।
हलांकि चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन एक तरफ जहां बिहार के प्रमुख राजनीतिक दलों के संभावी उम्मीदवार अपनी-अपनी टिकट की जुगाड़ में व्यस्त है। वहीं कृष्णा कुमारी यादव टिकट की चिंता के बगैर ही चुनाव का जैसे शंखनाद कर दी है।
कुल मिलाकर कह सकते हैं कि अगामी लोकसभा चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होगा।