पीड़ीत परिवार ने पुलिस को लिखित शिकायत दे न्याय की लगाई गुहार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के महखड़ पंचायत स्थित हुसैनचक गांव में कुछ दबंग लोगों ने एक महिला के साथ उसके पुत्र के सामने कपड़ा फाड़ दुष्कर्म का असफल प्रयास किया।
विरोध करने पर महिला के पति व पुत्र की जमकर पिटाई कर दिया। घायल पुत्र का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में किया जा रहा है।
वही पड़ीत परिवार ने बख्तियारपुर थाना पुलिस को लिखित आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई है।
थाना के नाम दिये गये आवेदन में आरोप लगाया गया है कि 4 जून को दिनेश ठाकुर, नरेश ठाकुर, सिकंदर ठाकुर सहित अन्य नामजद लोगों ने पीड़ीत के घर जबरन प्रवेश कर परिजनों के साथ बुरा सलूक कर घर में रखे हजारों रूपये की सम्पत्ति ले लिया।
जब इस बात की शिकायत पुलिस से किया गया तो उपरोक्त सभी लोग आक्रोशित हो कर अगले दिन मंगलवार की सुबह दरवाजे के आगे खेत में लगे मिर्ची का पौधा उखाड़ने लगा। पौधा उखाड़ने देख पुत्र सकलदेव कुमार ने जब मना किया तो वे लोग उसकी धुनाई करने लगा। जब पुत्र को बचाने मां पहुंची तो उसके कपड़े फाड़ दुष्कर्म का असफल प्रयास करने लगा। आसपास के ग्रामीण पहुंचने के बाद वे लोग चल दिया।