मैथिली ठाकुर ने द ग्रीन प्लानेट स्कूल का उद्घाटन कर दी सांस्कृतिक प्रस्तुती 

रात भर गीत संगीत पर झुमते रहे दर्शक, सेल्फी लेने को आतुर रहे लोग


“रामजी से पूछे जनकपुर की नारी, बता दे बबुआ, लोगवा देत काहे गाली, बता दे बबुआ गाने से झूमे श्रोता”

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट  :-

मिथिला की बेटी कलर टीवी शो राइजिंग स्टार  के उपविजेता मैथिली ठाकुर ने शनिवार को प्रखंड के रायपुरा चौक पर स्थित द ग्रीन प्लानेट स्कूल का उद्घाटन फीता काट कर सरकार भवन मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की।

इस मौके पर मैथिली ठाकुर के अलावे मधेपुरा डीडीसी मुकेश कुमार,राजद जिलाध्यक्ष जफर आलम,जिप सदस्य ओमप्रकाश प्रकाश नारायण, जदयू शरद गुट के धनिकलाल मुखिया,चंदन बागची सहित अन्य लोग सामिल रहे।

उद्घाटन समारोह में पहुंची मैथिली ठाकुर के साथ एक सेल्फी पोज लेने के लिए युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक आतुर नजर आये।।

उद्घाटन उपरांत पंचायत सरकार भवन मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में  मैथिली ठाकुर ने एक से एक प्रस्तुति दे रात भर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश बंदना के साथ किया गया।

उसके बाद जब मंच पर मैथिली ठाकुर प्रस्तुति करने पहुचे तो लोगो ने ताली बजाकर अभिवादन किया। हिंदी गाने “मेरे रसके कमर, तूने पहली नजर, जब नजर से मिलाई  तो मजा आ गया, सावन के झूले ने मुझको बुलाया, सहित दर्जनों गाना गया।

वही “रामजी से पूछे जनकपुरी की नारी, बता दे बबुआ, लोगवा देत काहे गाली, बता दे बबुआ… की प्रस्तुति ने यह साबित कर दिया कि यह शारदा सिन्हा की राह पर आगे चल दी है।

मैथिली ठाकुर के अलावा कई स्थानीय स्तर पर कई दूसरे कलाकार व बच्चियों ने अपने कला की प्रस्तुति मंच के माध्यम से की। नेन्सी, सृष्टि के ओडियो रिकार्डिंग डान्स पर खुब ताली बजी।

मैथिली ठाकुर के एक झलक पाने के लिये खासकर महिलाये एवं युवा बेताब नजर आ रहे थे, सेल्फी लेने के लिये महिला एवं युवा का होड़ लगा रहा।

दिल्ली से प्लेन से पटना एवं पटना से सड़क मार्ग से अपने पिता रमेश ठाकुर के साथ सिमरी बख्तियारपुर पहुची मैथिली ठाकुर की अगुवाई सहरसा से बाईक व चार चक्का वाहन से किया गया । मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के उरेन गांव की रहने वाली मैथिली ठाकुर के पिता दिल्ली में संगीत के प्रोफेसर है।

इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उपस्थित अतिथियों के द्वारा फीता काट किया गया। वही अतिथियों को स्कूल डायरेक्टर सुमीत कुमार,पत्रकार आयुष कुमार एवं पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन के द्वारा किया गया।

इस मौके पर मधेपुरा डीडीसी मुकेश कुमार, राजद जिलाध्यक्ष जफर आलम, रालोसपा जिलाध्यक्ष चंदन बागची, लोकतांत्रिक जनतादल के जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया, नगर अध्यक्षा रौशन आरा, उपाध्यक्ष विकास कुमार,जिला पार्षद ओमप्रकाश नारायण, प्रवीण आनद, ललिता रंजन, वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष मोहन साह, प्रखंड राजद अध्यक्ष हैलाल अशरफ, गणेश मिस्त्री,मोजाहिद आलम,नरेश निराला, नितेश रंजन,आरपी रंजन, धीरेन्द्र यादव मौजूद रहे। वही वक्ताओ ने कार्यक्रम के आयोजनकर्ता आयुष कुमार एवं सुमित कुमार को धन्यवाद दिया।