ई-किसान भवन में सलाहकारों ने तालाबंदी कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर दिया धरना

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

जिला किसान सलाहकार संघ के अह्वान पर मंगलवार से जिले के किसान सलाहकारों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है।

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के ई किसान भवन में सलाहकार संघ के जिलाध्यक्ष अनिरूद्घ कुमार पटेल की अगुवाई में सलाहकारों ने तालाबंदी कर काम काज ठप कर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।

हड़ताल का असर काम काज पर देखने को मिल रहा है प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार यादव एवं की समन्वयक आफिस गेट से वापस लौट गये। वही कार्यालय बंद रहने से आनलाईन करने के लिए आये किसान वापस लौट गये।

संघ के जिलाध्यक्ष अनिरूद्घ कुमार पटेल ने बताया कि किसान सलाहकार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। सरकार जब तक हम लोगों के बारे में कोई निर्णय नहीं कर लेती हड़ताल जारी रहेगा। अगर जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी आंदोलन किया जायेगा। बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के जिला सचिव  अजय कुमार ने कहा कि हड़ताल की वजह से किसान का रजिस्ट्रेशन, ओडीएफ, हरी चादर, सहित कई योजना ठप हो गया है।

किसान सलाहकारों के मुख्य मांगों में किसान सलाहकार को जन सेवक, ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर विधिवत रूप से नियुक्ति करें। नियुक्ति होने तक अथवा प्रसार कर्मी के समतुल्य मानदेय तत्काल से लागू करें। भविष्य निधि संगठन के साथ किसान सलाहकार को लाभांवित करें।

इस मौके पर शंभू कुमार राम, मनीष कुमार, राजकुमार पासवान, श्यामल किशोर, विमल किशोर प्रसाद, प्रमोद चौधरी, शंकरानंद गांधी, अजय कुमार, राजीव कुमार, रंजना कुमारी, मनोरंजन कुमार, सोनू कुमार, राणा प्रताप राणा, संजीव कुमार सिंह आदि उपस्थित थे