सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
जिला के सभी किसान सलाहकार अगामी 5 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। शनिवार को प्रखंड के ई किसान भवन में किसान सलाहकारों ने बांहों पर काली पट्टी बांध किसान चौपाल का आयोजन कर अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया।
संघ के जिलाध्यक्ष अनिरूद्घ कुमार पटेल ने इस मौके पर कहा कि प्रखंड के सभी किसान सलाहकार अपने अपने क्षेत्र में किसान चौपाल का आयोजन बाहों पर काली पट्टी बांध कर कर रहे हैं। अगामी 5 जून से हमलोग एक साथ हड़ताल पर चले जायेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी मांगे हैं कि सभी किसान सलाहकारों को जनसेवक या ग्रामीण प्रसार कार्यक्रता के रिक्त पदों पर नियुक्ति करे। साथ ही सभी को समतुल्य वेतन तत्काल लागू करें। भविष्य निधि के तहत लाभ दिया जाय।
इस मौके पर शंकरानंद गांधी, राजकुमार पासवान, दिलखुश कुमार,अजय कुमार, मनोरंजन कुमार, प्रमोद चौधरी, संजीव कुमार सिंह, राणा प्रताप राणा,रामजीवन कुमार, नारायण कुमार आदि मौजूद रहे।