खम्हौती पंचायत निवासी संवेदक बेलाल ने आयोजित किया पार्टी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।

सुबे के आपदा प्रबंधन सह लधु सिंचाई मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के खम्हौती पंचायत निवासी संवेदक बेलाल आलम के द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए।

एक सड़क शिलान्यास समारोह उपरांत आयोजित इस इफ्तार पार्टी में बड़े संख्या में हिन्दू धर्मलंवियों ने भी सिरकत किया। पार्टी में शामिल होने आये मंत्री का बेलाल आलम ने टोपी एवं गमछा पहना स्वागत किया।


इस मौके पर आपदा मंत्री श्री यादव ने कहा कि पर्व कोई भी हो वह सादगी व चाईचारे के साथ मनाना चाहिए। इसके लिए सिमरी बख्तियारपुर सब दिन आगे रहता आया है।

इस मौके पर जेडीयू नेता जयशंकर सिंह, मुखिया ललन यादव, रमेश यादव, अक्षय झा, किशोरी प्रसाद केशरी,  रेवती रमन सिंह, में बेलाल मुरारी सिंह, ललित कुशवाहा, पुलेंद्र सिंह, गणेश गौरव, बीरेंद्र कुमार सहित कई लोग इप्तार पार्टी में शरीक हुए।