सात निश्चय योजना के तहत सड़क निर्माण की कर रहे हैं मांग , वार्ड सदस्य पर लगाया मनमर्जी का आरोप


बनमा-ईटहरी प्रखंड के महारस वार्ड नं पांच के धुनिया टोला सड़क में सड़क नरक में तब्दील


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) Brajesh Bharti.


अनुमंडल क्षेत्र के बनमा-ईटहरी प्रखंड अंतर्गत महारस पंचायत के वार्ड पांच स्थित धुनिया टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क निर्माण नहीं होने से नाराज़ हो वार्ड सदस्य के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है। 

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण मो नजामउद्दीन, मोराजो आलम,मो इरफान,मो अब्बास आलम,मो मुस्ताक आलम,मो जब्बार आलम,मो मुस्ताक,मो युशूफ,मो अख्तर, खातून, कसरून खातून, बेचनी खातून, नबिया खातून, रोशन खातून आदि ने बताया कि हमलोगों को घर से मुख्य सड़क पर जाने में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा। सालों भर सड़क पर पानी, कीचड़ जमा रहता है। कोई देखने वाला नहीं है। 

जब हम सब ग्रामीण अपनी फरियाद स्थानिय वार्ड सदस्य रामचन्द्र शर्मा से किये तो वह इस पर ध्यान नहीं दिया है। जबकि पुरे प्रखंड में कोई ऐसा गांव मुहल्लाह नही है जहां मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना नहीं चल रही है।