अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में राजपुत संघ की बैठक आयोजित

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के रामपुर गांव में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आरक्षण जलाओ अभियान की शुरुआत की गई। 

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में आयोजित राजपुत संघ की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण समाजिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।


बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया कि राजपुत संघ का जिला स्तरीय विस्तारीकरण हो। विभिन्न प्रस्तावों पर काफी देर तक विचार-विमर्श उपरांत यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि निर्बल एवं निर्धन परिवारों की बेटियों की शादी, गरीब मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु पढ़ाई में मदद, गरीब-कुचले लोगों का सहारा बनने का काम एवं आपसी सोहार्द बनाये रखने तथा विभिन्न समस्याओं के निवारण हेतु संघ द्वारा त्वरित मदद करने पर विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में “आरक्षण जलाओ आंदोलन” अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश की वर्तमान जातिगत आरक्षण व्यवस्था के खिलाफ एक प्रतिकात्मक आंदोलन की जरूरत है।  सैकड़ों लोगों ने एक पेपर के गत्ते पर “आरक्षण” लिखकर और इसे जलाकर विरोध प्रकट किया।


इन लोगों ने कहा कि आरक्षण की वजह से हम और हमारे बच्चे हीन भावना के शिकार हो रहे हैं। अतः अब समय आ गया है कि हम अपनी आवाज बुलन्द कर आरक्षण का पुरजोर विरोध करें और हमारी आवाज विधान सभा एवं लोक सभा के दिवारों को चीरते हुये सरकार को झकझोर कर रख देगी।

इस बैठक में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिती दर्ज हुई। जिसमें संघ के अध्यक्ष श्री प्रमोद ना. सिंह, सचिव श्री नन्द किशोर सिंह, उपाध्यक्ष श्री बालकिशोर सिंह, किशोर सिंह, रामजतन सिंह,  नन्दन सिंह, प्रो. राजीव कुमार सिंह, मुनेश्वर सिंह, राजकिशोर सिंह, महेन्द्र ना. सिंह, रामदेव सिंह, चन्दर देव सिंह, राधाकान्त सिंह,  आशुतोष सिंह चौहान, कुमार आनंद, मन्जीत, राजवीर, ललित सभी लोग उपस्थित थे।

यहां बताते चलें कि राजपुत संघ, सिमरी बख्तियारपुर की स्थापना सन् 1972 में ऐनी गांव के श्री मनमोहन सिंह के प्रयास से हुई थी।जो निरंतर आगे बढ़ रही है।