शरद यादव की सभा में फिर एक बार आ रही है मैथिली ठाकुर


अगामी 30 जून को सिमरी बख्तियारपुर में होगी शरद यादव की सभा


रितेश रंजन सहित अन्य सहित विधिवत शामिल होंगे शरद की पार्टी में


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।


देश के जाने माने लीडर राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी शरद यादव एवं कलर्स चैनल के राइजिंग स्टार मैथिली ठाकुर अगामी 30 जून को सहरसा जिले के ऐतिहासिक हाई स्कूल मैदान पर एक साथ मंच पर आपसे रूबरू होंगे।

सहरसा जिला के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने गुरुवार को अपने निजी आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह जानकारी साझा की।प्रेसवार्ता में पूर्व जिला परिषद प्रवीण आनंद पूर्व जिला पार्षद निर्मल ठाकुर, कोसी पीड़ित मुक्ति मंच के अध्यक्ष दिनानाथ पटेल, झाँसी दस्ता से जुड़ी सावित्री देवी, जिला पार्षद ललिता रंजन सहित अन्य ने बताया कि आगामी 30 जून को सिमरी बख्तियारपुर के ऐतिहासिक हाईस्कूल मैदान में शरद यादव के नेतृत्व में आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा साथ ही कार्यक्रम में रितेश रंजन, प्रवीन आनंद, प्रियंका आनंद, निर्मल ठाकुर, ललिता रंजन, एस कुमार सहित सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी में विधिवत शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि शरद यादव जी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां व्यापक स्तर पर जारी हैं।उनके आने वाले रास्ते में सैकड़ों तोरणद्वार लगाए जा रहे हैं।पूरे विधानसभा स्तर पर सभी जगह पोस्टर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।साथ ही सैकड़ो की संख्या में युवा मोटरसाइकिल से शरद यादव का स्वागत करेंगे और उन्हें रैली स्थल तक ले जाएंगे। इसके अलावे सैकड़ों की संख्या में चार चक्का वाहन उनके साथ रहेंगे।


प्रेस वार्ता में प्रवीन आनंद ने कहा कि हाईस्कूल मैदान में रहेगी कलर्स चैनेल पर प्रसारित राइजिंग स्टार शो की उपविजेता मैथिली ठाकुर मंडल मसीहा शरद यादव के लिए स्वागत गान गायेंगी।कार्यक्रम को शानदार बनाने के लिए एक तैयारी समिति का गठन किया जा चुका है।जल्द ही लोकतांत्रिक जनता दल की बैठक बुला कर क्षेत्र में जंसम्पर्क अभियान शुरू होगा।स्थानीय स्तर पर भ्रमण कार्यक्रम शुरू है।