मक्का उत्पादक किसान संघर्ष समिति के बैनर तले अनुमंडल के किसान कला भवन में करेंगे बैठक

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

जिले में मक्का फसल के उचित दाम नहीं मिलने से परेशान किसानों के लिए मक्का उत्पादन किसान संघर्ष समिति के बैनर तले अगामी 12 जून को अनुमंडल क्षेत्र के किसान कला भवन में बैठक करेंगे।

संघर्ष समिति के संयोजक नंदकिशोर यादव की अगुवाई में इस बैठक की तैयारी का व्यापक रूपरेखा तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैठक में सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सभी किसानों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही वैसे लोग भी आ सकते हैं जो किसानों की हीतो की बात सोचते हैं।

बैठक में मुख्य रूप से मक्का के उचित मूल्य को लेकर चर्चा की जाएगी। आज किसान मक्का के उचित मुल्य नहीं मिलने से परेशान हैं किसान औने पौने दामों बाजार में मक्का बेचने को मजबूर हैं। 

जब भी कोई चुनाव होता है सभी नेता किसान हीतों की लंबी चौड़ी बातें करते हैं जब किसान हीतों की बात आती है तो वह पिछे मुकर जाते हैं। ऐसे में किसानों को आंदोलन के अलावा कोई चारा नहीं बचता है।