सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती।
मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के द्वारा स्कूली बच्चों को ऐतिहासिक व दार्शनिक स्थलों पर परिभ्रमण कराने के निर्देश के आलोक में विभिन्न विद्यालय के बच्चों को परिभ्रमण कराया जा रहा है।
इसी के तहत बुधवार को प्रखंड के सिटानाबाद उतरी पंचायत के मध्य विद्यालय घोरमाहा के बच्चे को कोशी बैराज सहित अन्य स्थानों के परिभ्रमण पर पंचायत समिति सदस्य भवेश कुमार पासवान एवं एचएम संजीव राम एवं विद्यालय सचिव ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
इस मौके पर शिक्षकों ने कहा कि इस भृमण से बच्चों को बौद्धिक विकास होता है। बच्चे ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों को देखते एवं समझते है।
इसी क्रम में सिमरी पंचायत के मध्य विद्यालय समस्तीपुर हिंदी के भी बच्चे को परिभर्मन के लिये स्कूल के एचएम महेश भगत ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर मध्य विद्यालय घोरमाहा के शिक्षक ललन कुमार, मो फारूक हुसैन, शकील अंसारी, अज़हर हुसैन, सुनील रजक, संजय कुमार, सुनीता कुमारी, आशिया प्रवीण, धरणीधर कुमार, चन्देशरी मल्लिक, रामचंद्र राम, मौजूद रहे।
इनके अलावे मध्य विद्यालय समस्तीपुर में शिक्षक श्याम प्रसाद, बिरजू चौधरी, ललित गांधी सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।