सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार पटना के निर्देश के तहत आपदा जोखिम नियुनिकरण विषय की ओर आयोजित प्रथम चरण का प्रशिक्षण किसान भवन में सम्पन्न हुआ।
इस प्रथम चरण में प्रखंड अंतर्गत मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य, एवं जिला परिषद को मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
21 से 26 तक प्रशिक्षण कार्य हुआ। जिसमें प्रखंड 21 मई को खजूरी, मोहनपुर एवं कांठो, 22 को कथदुमर, बेलवाड़ा एवं धनुपरा, 23 को मोहमदपुर, सितानाबाद उतरी एवं दक्षिणी, 24 को सरडीहा, सोनपुरा एवं सरोजा, 25 को रायपुरा, ख़ामोती एवं भटोनी, एवं 26 को चकभारो, सिमरी एवं तरियामा के पंचायत प्रतिनिधि को प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ चंदा कुमारी ने सभी जनप्रतिनिधियों को पूर्व में ही सूचना दे दिया गया था।