बनमा-ईटहरी प्रखंड के घौड़दौर गांव का मामला

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

बनमा-ईटहरी प्रखंड के घौड़दौर गांव में शुक्रवार को चाचा एवं भतीजा के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठियां चलीं हुई। इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों की ओर से तीन लोग घायल है।

घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने जख्मी की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार बाद सदर अस्पताल सहरसा के लिए रेफर कर दिया है। जख्मीयों की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि चाचा उपेन्द्र यादव, राम विलास यादव व भतिजा ललन यादव के बीच पुस्तैनी जमीन में लगे शीशम का पेड़ काटने को लेकर विवाद चल रहा था। पहले चाचा की ओर से शीशम पेड़ काट लिया गया फिर भतीजा ने भी अपने हिस्से का शीशम पेड़ काट लिया था। इसी बात को लेकर दरबाजे पर ही पंचायत चल रही थी कि दोनों पक्षों की ओर से गाली गलौज के बाद गाली डंडा चलना शुरू हो गया जिसमें तीनो घायल हो गया।

हालांकि बख्तियारपुर पुलिस सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दिया वहीं पहले घायलों को इलाज के लिए भेज दिया है।