बिहार में तीन मुद्दों पर पार्टी कर रही है काम : बिहार संगठन प्रभारी
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखंड के नगर पंचायत स्थित अयोध्या यामाहा शो रूम प्रांगण में शनिवार को आम आदमी पार्टी का संगठन विस्तार रविन्द्र कुमार मन्टू जी की अध्यक्षता में किया गया।
पार्टी के बिहार संगठन प्रभारी सुशील कुमार सिंह,कोशी जोन प्रभारी डा.अवनीश कर्ण की उपस्थिति में संगठन विस्तार के मौके पर इन नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार में तीन मुद्दों पर काम कर रही है जिससे पहला शिक्षा,दुसरा स्वास्थ एवं तीसरा रोजगार। इसी के तहत हमें बिहार को समृद्ध बनाना है। दिल्ली में हमारी सरकार ने जो काम किया है वह किसी से छुपी नहीं है फिर भी उस काम को जन जन तक पहुंचाना है।
पार्टी ने सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा कमेटी के अध्यक्ष पद पर रविन्द्र कुमार उर्फ मन्टू जी, उपाध्यक्ष साहिद मुस्तफा, सचिव मो नौशाद, युवाध्यक्ष मो अमजद निजामी, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार रंजन, संगठन सचिव मिथिलेश चौधरी बनाये गये है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष कुमार अमृतराज,विशाल कुमार पचेरिया,जिला सचिव जितेन्द्र कुमार,जीवन कुमार वर्मा, रूपेश साह,अजय सिंह, दिलिप सिंह, आलमनगर के राजकुमार सिंह,आर के रंजन, बिट्टू,शहजाद, रौशन,राजा, रमेश, रोहित, माहिर,मोनाजिर, दिनेश, संतोष, सुनील,पिंटू, मनोज,कमर आलम, आसिफ सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।