बारात खगड़िया से सोनपुरा वापस आ रही थी कि नहर मोड़ पर पलट गई
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) Brajesh Bharti
बख्तियारपुर थाना अंतर्गत बलवा हाट ओपी के सोनपुरा में एक बाराती पीक अप सवारी गाड़ी के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।वही लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
घायलों को स्थानिय लोगों ने टेम्पू से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भेज दिया। सभी लोग बारात से वापस लौट रहे थे घर।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोनपुरा के गोरिया टोला निवासी ढोरहाय मिस्त्री के पुत्र जीतू मिस्त्री की शादी शनिवार को खगड़िया जिले के एकनिया में संपन्न हुई। रविवार शाम बाराती जब गोरिया टोला लौट रही थी इसी दौरान सोनपुरा चौक के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।जिससे गाड़ी में सवार गोरिया टोला निवासी सुलेन राम की मौत हो गई।वही कारी राम, कामो राम, राजेश राम, रतन राम, आयुष साह, कमला यादव, मिथिलेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें आसपास के ग्रामीणों की सहायता से सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया।वही घटना की सुचना पर बलवा ओपी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच मामले की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतू सहरसा भेज गाड़ी को जप्त कर लिया है।