बड़ी लड़ाई के बाद पंचायत समिति सदस्यों को मनरेगा योजना में मिली भागेदारी
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
जिले में संचालित मनरेगा योजना में पंचायत समिति सदस्यों को बंचित रहने की काफी लंबी लड़ी लड़ाई का परिणाम सोमवार को सामने आ गया।
जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के चकभारो पंचायत से मनरेगा योजना में प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों की भागेदारी शुरू हो गया है।
सरकारी आदेश के आलोक में जिले में पहली पंचायत समिति सदस्य मद से प्रखंड के चकभारो पंचयात में योजना की शुरुआत हो गई है।
सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड प्रमुख सरिता देवी, सौर बाजार प्रखंड प्रमुख नजमुल निशा, सिमरी उपप्रमुख रूना देवी, सौर बाजार समिति शिवशंकर साह, चकभारो समिति शाइस्ता जवी, भवेश पासवान, अरविन्द कुशवाहा, कपिलदेव कुमार, फुलेश्वर साह, जेई परवीन कुमार, उपमुखिया पिंकी देवी, राजेन्द्र चौधरी, संजीत कुमार, पूर्व उपमुखिया मो खुर्शीद आलम, पंकज कुमार, जावेद आलम, मो मुर्शिद आलम, नूर आलम सहित कई लोगों की उपस्थिति में चकभारो पंचायत के लगमा टोला से एकपढ़हा मुख्यमंत्री सड़क तक मिट्टी भराई का कार्य शुभारंभ किया गया। लगभग दस लाख की लागत से शुरू हुई इस सड़क निर्माण कार्य से समिति सदस्यों में खुशी की लहर देखने को मिली।
प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अरविंद सिंह कुशवाहा व समिति सदस्य प्रतिनिधि गुलाम मोहम्मद कौशर ने कहा कि पंचायत समिति सदस्यों के साथ सरकार अन्याय कर रही थी देर ही सही लेकिन अंततः जीत हम लोगों की हुई। इन लोगों का कहना है कि जो भी योजना चले ईमानदारी से कार्य हो। सरकार का दिशा-निर्देश का पूरी तरह से पालन कर योजना चले यही आशा करता हूं।