खजुआ, बिंदपुर, बसंतपुर, जमुनिया ,नट्टीगढ़, बल्हमपुर,सरडीहा के ग्रामीणों के सहयोग हो रहा यज्ञ
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखंड के सरडीहा पंचायत स्तिथ प्रसिद्ध लक्ष्मीनारायण गौशाला परिसर में दो मई से दस मई तक चलने वाले महाविष्णु में शुक्रवार को हवन महाकुण्ड सह मंडप का उद्घाटन समाजसेवी रामविलास राम, बब्लू शर्मा, गणेश बाबा,इन्दल पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काट किया गया।
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि यज्ञ से समाज व भाई चारे के साथ धर्म कर्म की बात सामने आती हैं। हवन कुण्ड में आहुति देने से मन में शांति का बोध होता है।
वही मध्य प्रदेश से भागवत कथा करने पहुंची प्रसिद्ध कथावाचक देवी मुरलिका गोड़ श्री धाम वृंदावन ने कही की सत्संग से प्रेरणा मिलती है। जीवन मे सत्संग को अपनाये। होड़ ने धर्म के अध्याय पर जोर देते हुए धर्म के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की बात कही।
इस मौके पर यज्ञ स्थल पर समस्तीपुर जिले के प्रसिद्ध मुर्तिकार लक्ष्मी पंडित के कलाकारों द्वारा बनाये गये विभिन्न 51 देवी देवताओं की मुर्ति आकर्षक का केन्द्र बन रही है। खास करते महादेव जी के समुद्र मंथन की मुर्ति ।
यज्ञ के अध्यक्ष इन्दल पासवान, रामबिलास राम, सचिव छत्री यादव, जयजय राम मेहता, कोषाध्यक्ष बंधन पासवान के अलावे महेंद्र यादव, नारायण मेहता, श्याम शर्मा, ओमप्रकाश सिंह, चंदन पासवान, लोचन पासवान, मणिकांत पासवान, गजेंद्र पासवान, सत्यनारायण पासवान, संजय यादव, मुखिया राजकुमार चोधरी सहित काफी संख्या में ग्रामीण लगे रहे।