खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र का है रहने वाला दोनों बदमाश

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

बख्तियारपुर पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व सिमरी बख्तियारपुर- सहरसा मुख्य मार्ग के हुसैनचक चौक के समीप कुछ नकाबपोश अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर बरातियों व राहगीरों के साथ कि गई लूटपाट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूटकांड में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

बख्तियारपुर पुलिस ने रविवार को खगड़िया जिले के गोगरी थाना अन्तर्गत छोटी मलिया निवासी मो. सरफराज आलम एवं मो. साहजहां आलम को बख्तियारपुर बस्ती से गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार दोनो बदमाशों को सहरसा न्यायालय भेज दिया।

उक्त आशय की जानकारी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने दी। बता दे कि बख्तियारपुर थाना अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा मुख्य मार्ग के हुसैनचक चौक के समीप पुल के पास 12 मई शुक्रवार को लगभग एक दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर बरात सहित राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।