किसके व्यक्ति के बीच बचाव करने पर तान दिया हथियार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रायपुरा के समीप स्थित एक आम के बगीचा में दो हथियार बंद शातिर के आपसी झगड़े में रास्ते से जा रहे एक युवक को महंगा पड़ गया।
झगड़ा शांत करने की नियत से बीच बचाव को पहुंचे उस युवक पर हथियार तान जान से मारने की धमकी दे डाला। हालांकि आसपास के लोग इकट्ठा होने पर हथियार बंद शातिर युवक अपनी बाइक छोड़कर भाग गया लेकिन भागने के क्रम में उसके जेब रखा आधा दर्जन जिंदा कारतूस वही गिर गया।
उपरोक्त घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि दो शातिर युवक आपस में किसी बात को लेकर झगड़ रहा था इसी बीच भौरहा गांव निवासी रोहित सिंह से अपने बाइक से कही जा रहा था कि झगड़ा देख बीच बचाव करने लगा तो उसमें से एक युवक ने अपनी बाईक की डिक्की से पिस्टल निकाल रोहित पर तान दिया जिससे बाद स्थानिय लोगों ने जब दोनों को पकड़ने दौरा तो वह बाइक छोड़कर भाग गया। भागने के क्रम में एक युवक के जेब से गोली गिर गया। लोगों के द्वारा मोटरसाइकल एवं गोली बरामद किया। जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है।
इस बावत थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि दोनों युवक की पहचान कर ली गई है जल्द हिरासत में ले लिया जायेगा।