रानीबाग बाजार में बाइक रोक सब्जी खरीदने के दौरान घटी घटना
पीड़ित भटौनी पंचायत के है पूर्व मुखिया,बैंक से रूपये निकासी कर लौट रहा था घर
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र के रानीबाग बाजार के समीप बुधवार दोपहर बाइक सवार उच्चकों ने भटौनी पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज यादव के बाइक की डिक्की में रखे दो लाख कैश निकाल चलते बना।
घटनास्थल पर पीड़ित से पुछताछ करती पुलिस,खुला बाइक की डिक्की |
घटना उस वक्त हुई जब मनोज यादव सिमरी बख्तियारपुर बाजार स्थित केनरा बैंक से रूपये की निकासी कर अपने घर भटपुरा जा रहा था कि रास्ते में रानीबाग बाजार में बाइक रोक सब्जी खरीदने लगा। इतने में बैंक से ही पिछा कर रहे तीन बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों में एक बाइक सवार ने डिक्की खोल पोलिथीन में रखे कैश निकाल आराम से पूरब की दिशा में चलते बना। यह बारदात आसपास लगे दुकानों के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
स्थानिय बख्तियारपुर पुलिस के अम्ब्रिका शर्मा घटनास्थल पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की पहचान करने में लगी हुई है। वही एक टेम्पो चालक को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
पीड़ित पूर्व मुखिया मनोज यादव |
थानाध्यक्ष रणबीर कुमार ने बताया कि पुरे मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हैं। सभी सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा।
घटना को अंजाम देने वालों में एक व्यक्ति का फोटो |