सलखुआ प्रखंड के कठघड़ा ड्रेनेज पर बन रहा है करोड़ों की लागत से पुल

मृतक मजदूर समस्तीपुर जिले का है रहने वाला

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

सलखुआ थाना क्षेत्र के पूर्व कोशी तटबंध के नजदीक कठघड़ा मठ के समीप सोमवार अहले सुबह तेज आंधी तूफान से टीन सेड घर मे सो रहे एक मजदूर के सिर पर ईंट गिर गया । घटना में गम्भीर रूप से घायल मजदूर को सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई।

मृतक मजदूर का नाम संतोष कुमार बताया जा रहा है, जो मेसर्स बिजेंद्र सिंह कंस्ट्रक्शन कम्पनी में राज मिस्त्री का काम करता था। मृतक समस्तीपुर जिले का रहने वाला बताया जाता है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सलखुआ प्रखण्ड क्षेत्र कठघड़ा ड्रेनेज के समीप करोड़ों की लागत से पुल निर्माण का काम चल रहा है। निर्माण में लगे मजदुरो को रहने के लिए अस्थाई ईट व टीन का घर बनाया गया। इसी घर में देर रात संतोष और उसके साथी मजदूर कार्य स्थल पर झोपड़ीनुमा घर मे सो रहे थे।

अचानक तेज आंधी तूफान आया जिसमे घर का छप्पर उड़ गया और छप्पर पर रखा हुआ ईंट सिर पर गिर गया।जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहूंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है, और छानबीन में जुट गई है।tej andhi me ten sedh girne se ek ki moot