रायपुरा में द ग्रीन प्लानेट स्कूल के उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम में लेंगी भाग
उग्रतारा व सिंहेश्वर महोत्सव में अपने कला का जलवा बिखेर तीसरी बार कोशी में हो रहा आगमन
सिमरी बख्तियारपुर ( सहरसा) से ब्रजेश भारती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट :-
मिथिला की बेटी व भारत के पहले लाइव सिंगिंग शो कलर्स टीवी के राइजिंग स्टार की उपविजेता व कई अन्य चैनलों के टॉप 20 में सफलता पाकर गायकी की दुनिया में तहलका मचाने वाली मैथिली ठाकुर आगामी दो जून को सिमरी बख्तियारपुर आ रही है।
दो जून की शाम सिमरी बख्तियारपुर स्थित रायपुरा में द ग्रीन प्लानेट स्कुल का उद्घाटन करेगी।साथ ही स्कुल की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदार बन अपने मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्र – मुग्ध करेगी।
इस संबंध में स्कुल के मैनेजमेंट हेड सुमित कुमार ने बताया कि राइजिंग स्टार, लिटिल चैम्प, इंडियन आइडल फेम मैथिली ठाकुर दो जून को दिल्ली से सिमरी बख्तियारपुर आ रही है।
उन्होंने कहा कि मैथिली ठाकुर जैसी शख्शियत का सिमरी बख्तियारपुर आना अनुमंडलवासियो के लिए गौरव की बात है।उन्होंने कहा कि मैथिली ठाकुर के अलावे बिहार के भागलपुर से अनमोल आचार्या, पूर्णिया से सृष्टि सहित कई अन्य कलाकार भी स्कुल के उद्घाटन में मंच की शोभा बढ़ायेंगे।
मैनेजमेंट हेड ने बताया कि द ग्रीन प्लानेट सहरसा जिले की उन स्कूलों में शामिल है जो बच्चो के अभिभावकों से प्राइवेट पब्लिकेशन के किताबो के नाम पर लूटने के बजाय एनसीइआरटी के किताबो को स्कुल के पाठ्यक्रम में शामिल किया है।
यहां यह बता दे कि मैथिली ठाकुर बीते वर्ष सहरसा में उग्रतारा महोत्सव और इस वर्ष सिंहेश्वर महोत्सव में भी अपनी गायकी का जलवा दिखा चुकी है।वही तीसरी बार कोसी के धरती पर दो जून को आ रही है।