सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
सासाराम,उन्नाव व कठुआ में मासुम से गैंगरेप और हत्या सहित देश में बढ़ते यौन उत्पीड़न से पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए युवा क्रांति मंच ने रविवार की देर शाम नगर पंचायत के स्टेशन चौक से मुख्य बाजार होते हुए डाकबंगला चौक तक कैंडल मार्च निकाल पीड़ित परिवारों के लिए न्याय की मांग की।
इस मौके पर युवा क्रांति मंच के अध्यक्ष खगेश कुमार ने कहा कि हमारे देश मे महिलाएं एवं लड़किया,छोटी बच्ची तक सूरक्षित नहीं है,ओर बलत्कारियो का कोई जात-पात नही होता है,जात-पात करने वाला ही सबसे बड़ा बलत्कारी होता है।
उन्होनें कहा कि सासाराम,उन्नाव व कठुआ की घटना भारत की संस्कृति को शर्मसार करने वाली है, सरकार का चुप रहना ये दर्शाता है कि वह अपराधी को शरण दे रही है, ऐसी बर्बरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।
इस मौके पर सोनू भगत, बिमलेश भगत, हिमांशु कुमार, ओमजी, चंदन यादव, अभिनंदन भगत, जयनंदन, राजेश, आकाश कुमार, पंकज भगत, गोलू, बुगुन ठाकुर, मानस मास, बासुकीनाथ, अजित यादव, सुमित यादव, राजेश कुमार, चंद्रकिशोर सिंह, रोशन कुमार, रिकी जयसवाल आदि मौजूद रहे।