सहरसा-मानसी रेलखंड के रानीबाग रेलवे ढ़ाला के समीप हुई दुर्घटना
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट :-
पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा – मानसी रेलखण्ड के महत्वपूर्ण ट्रेनों में से एक चंपारण हमसफ़र एक्सप्रेस से गुरुवार सुबह सिमरी बख़्तियारपुर स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा होते – होते बचा।
इसी गाड़ी गई पीलर में फंसी थी बाईक (इनसेट बाईक) |
हुआ यूँ कि 15706 दिल्ली – कटिहार हमसफ़र एक्सप्रेस गुरुवार सुबह नौ बजकर 38 मिनट पर सिमरी बख़्तियारपुर स्टेशन के रानी बाग़ ढाला के पास से गुजर रही थी। ढ़ाला बंद रहने के बावजूद बगल से लोगों द्वारा बना लिये गये संक्रीन रास्ते से एक बाईक सवार निकलने के क्रम में ट्रेन के समीप आते देख बाईक छोड़ भाग खड़ा हुआ। ट्रेन के काफी करीब आ जाने की वजह से ट्रेन से बाइक टकरा गई।
हालांकि बाइक के ट्रेन से टकराने से पूर्व ही बाइक सवार बाइक से कुद गया।जिससे उसकी जान बची।परंतु बाइक को काफी नुकसान पहुंचा है।बाईक की डिक्की व हेन्डल व हेडलाईट के परच्खे उड़ गई।
जानकारों की मानें तो अगर बाईक पटरी की ओर लुढ़का होता तो जोरदार धक्का ट्रेन से लग जाता जिससे बाईक की टेन्क में पेट्रोल होने की वजह से आग भी लग सकती थी।