बख्तियारपुर थाना व आई.टी.आई कालेज पहुंच भी पहुंचे
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
कोशी रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित सिमरी बख्तियारपुर के एसडीपीओ कार्यालय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में कई दिशा निर्देश देते हुए कांडों के त्वरित निष्पादन सहित विधि व्यवस्था की स्थिति से अवगत होते हुए कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मी व पदाधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने एसडीपीओ अजय नारायण यादव से पूछताछ के क्रम में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों के बारे में वस्तु-स्थिति की विस्तृत जानकारी लिया। वहीं उन्होंने उक्त कार्यालय में विभिन्न थानों में दर्ज प्राथमिकी के संचिका का अवलोकन किया। इसके बाद विभागीय आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए एसडीपीओ अजय नारायण यादव को कहा कि अपने क्षेत्राधीन सभी थानों में विशेष रूप से निगरानी रखें। क्राइम को कंट्रोल में रखने के लिए आवश्यक कदम उठाते रहें। वहीं त्वरित कांडो का निष्पादन नहीं करने वाले अनुसंधानकर्त्ता हो या थानेदार उस पर विभागीय कार्रवाई करते रहें।
उपरोक्त कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद रंगीनिया गांव स्थित सीएमएस स्कूल पहुंचे जहां लोजपा के प्रदेश युवा महासचिव युसूफ सलाउद्दीन से मुलाकात कर आटीआई काॅलेज की जानकारी प्राप्त किए। वहीं इसके बाद सिमरी बख्तियारपुर थाना पहुंच जानकारियां ली।
बैठक में मुख्य रूप से एडमीन डीएसपी चन्देश्वरी प्रसाद यादव, सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय, सिमरी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, सलखुआ तरूण कुमार तरूणेश, सोनवर्षाराज मो इजहार आलम, बसनही उमेश प्रसाद, चिड़ैया ओपीध्यक्ष राजीव लाल पंडित, बनमा ईटहरी प्रभाष कुमार, काशनगर श्रीकांत सिंह, कनरिया धर्मवीर साथी, बलवाहाट पंचलाल यादव सहित एसआई अनिल कुमार सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, रविन्द्र हरिजन, मो निजाम उद्दीन, व अन्य पुलिस बलों मौजूद रहे।