सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) Brajesh Bharti
प्रखंड के खम्हौती पंचायत के अलमा गांव में सोमवार को खेत से काटकर एकट्ठा कर रखे गये गेहूं के गट्टठर में आग लगने से सभी गेहूं जलकर राख हो गया। जिससे हजारों रूपये मुल्य गेहूं का नुक़सान किसान को हुआ है।
पीड़ित किसान ने अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन दे कर उचित सरकारी सहायता की मांग की है। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चला है।
घटना की जानकारी देते हुए सलखुआ प्रखंड के हरेवा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कुदंन यादव ने बताया कि खम्होती पंचायत अंतर्गत अलमा गांव में खेत में रखे गेहूं की बोझा के टाल में सोमवार की दोपहर करीब बारह बजे के आसपास आग लग गया। ग्रामीणों के द्वारा जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक खेत में रखे पूरे गेहूं की बोझा का टाल जलकर राख हो गया। यह खेत तरियामा गांव निवासी मो सरूल का है। जिसका बटेदार गोसपुर गांव निवासी चानो यादव खेती बारी कर रहा था।
वहीं उन्होंने बताया कि बटेदार चानो यादव के अनुसार दो बीघा खेत की उपजाऊ गेहूं का टाल बनाकर रखा हुआ था। जिसमें आग लग गई।वहीं पीड़ित किसान ने प्रशासन से क्षति पूर्ति के तहत उचित मुआवजा देने की मांग किया है। इस बावत सीओ धर्मेन्द्र पंडित ने बताया कि जांच करवा कर कार्यवाही किया जाएगा।