मछली बेचने बाजार जाने के क्रम में गोरदह घाट पर हुई बारदात
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के सलखुआ अंचल अंतर्गत गोरदह जलकर सह मखाना महाल समिति के सिपाही ब्रह्मदेव यादव के साथ हथियार के बल पर तीन हथियारबंद बदमाश ने मछली व रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है।
थाना को दिए आवेदन में सिपाही ने कहा है कि बुधवार दोपहर दो बजे के करीब गोरदह जलकर से मछली का शिकार माही कराके मछली को सिमरी बख्तियारपुर बाजार में बेचने जा रहे थे।जैसे ही गोरदह घाट पर पहुंचा तभी मुकेश यादव, रिंकू यादव, राम कलेश साह ने गाली – गलौज करते हुए घेर लिया और मुकेश यादव ने कहा कि पहले हमलोगों को पचास हजार रुपया रंगदारी दो तभी मछली लेकर जाने देंगे।इस बात का विरोध करने पर रिंकू यादव ने हाथ में लिये थ्रीनट लेकर फायर कर दिया।उसके बाद वो लोग मारपीट करते हुए तीनो ने मिलकर जेब से पांच हजार निकाल लिया।साथ ही दस किलो मछली भी छीन लिया। किसी तरह जान बचा कर मैं भागे।