सोशल मीडिया से समाज में बिगरते जा रहे आपसी सौहार्द को लेकर शुक्रवार को प्रबुद्ध लोगों की होगी बैठक
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
आये दिन सोशल मीडिया की वजह से समाज में बिगरते जा रहे आपसी भाईचारे व सौहार्द को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने इस पर कड़ी नजर रखनी शुरू दी है।
इसके लिए बकायदा एक गुप्त आई टी सेल टीम बनाई गई है जो चौबीसों घंटे सोशल मीडिया पर अपनी नजर रख इसकी निगेहबानी करेगी।
सोशल मीडिया पर यदि कोई व्यक्ति आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट, ओडियो पोस्ट या फिर किसी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट, लाईक, शेयर, कमेंट करते पकड़े जायेंगे वैसे व्यक्ति को अबिलंब तलाश व पहचान कर उस पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
उपरोक्त मुद्दे को लेकर गुरुवार को एसडीओ कार्यालय में सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल प्रशासन की एक अहम बैठक कर इस बात पर विस्तृत चर्चा कर रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक उपरांत एसडीओ सुमन प्रसाद साह व डीएसपी अजय नारायण यादव ने संयुक्त बयान देते हुये कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक राजनीतिक और भड़काउ संदेश, अश्लील फोटो और वीडियो पोस्ट के अलावा किसी भी प्रकार के व्यक्ति विशेष, व्यक्तिगत जाति, धर्म, संप्रदाय या भौगोलिक क्षेत्र विशेष आदि पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट करता है या फिर शेयर व लाईक करता है तो ऐसे लोंगो पर अब कड़ी कानूनी से नही मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा। इसके लिए साइबर सेल की टीम ने निगरानी शुरू कर दी है।
वही बताया गया कि अनुमंडल सभागार में शुक्रवार दोपहर तीन बजे से अनुमंडल क्षेत्र के कुछ प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक बुलाई गई है।जिसमे सामाजिक सौहार्द को एकजुट करने पर बल दिया जायेगा।
इस मौके पर सिमरी बख्तियारपुर बीडीओ चंदा कुमारी, सलखुआ बीडीओ विभेष आनंद, बनमा बीडीओ नूतन कुमार, सिमरी बख्तियारपुर सीओ धर्मेंद्र पण्डित, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणबीर कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
-: अनुमंडल प्रशासन की अपील :-
सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने, टिप्पणी करने, या आपसी सौहार्द वातावरण को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट हो या अश्लील पोस्ट हो सभी से बचे। अन्यथा आपको महंगा पर सकता है। अनुमंडल प्रशासन आपकी हर पोस्ट पर नजर रख रही है। ऐसे लोगों को सीधे जेल की हवा खानी पड़ सकती है। जिसके लिए आज पूरे प्रशासन के द्वारा महत्वपूर्ण बैठक कर निर्णय लिया गया है।विशेष रूप से what’s app और facebook पर नजर रखने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।
इसे अति महत्वपूर्ण समझें।
-: आदेशानुसार :-
अनुमंडल प्रशासन सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा)