सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
उन्नाव रेप कांड व कठुआ में मासुम से गैंगरेप और हत्या सहित देश में बढ़ते यौन उत्पीड़न से पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए आर जे डी ने सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन चौक से मुख्य बाजार होते हुए ब्लॉक चौक तक कैंडल मार्च निकाल पीड़ित परिवारों के लिए न्याय की मांग की।
इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष हैलाल असरफ ने कहा कि भाजपा का बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओं का नारा कागज तक सीमित रह गया है।महिलाएं एवं बालिकाएं सूरक्षित नहीं है।
उन्होनें कहा कि उन्नाव व कठुआ की घटना भारत की संस्कृति को शर्मसार करने वाली है, सरकार का चुप रहना ये दर्शाता है कि वह अपराधी को शरण दे रही है, ऐसी बर्बरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।
इस मौके पर बिपिन कुमार, विजय यादव, रणवीर यादव, एनके यादव, फैजरुल रहमान, सुरेंद्र यादव, अब्दुल हक, जहांगीर असरफ, चंदन साह, अरुण यादव, मंटू कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।