लाईट इंजन की चपेट में आने से सहरसा सर्वा ढ़ाला के समीप हुई दुर्घटना
सहरसा से हमारे विशेष संवाददाता विभा झा की रिपोर्ट :-
रेलवे में कहा जाता है कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी….!
यही कुछ हुआ सोमवार को सहरसा-मानसी रेलखंड के सहरसा रेलवे स्टेशन से दक्षिण स्थित सर्वा ढ़ाला के समीप। यहां सोनवर्षा कचहरी स्टेशन की ओर से आ रही एक लाईट इंजन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है वहीं जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है की सोनवर्षा कचहरी की ओर से लाइट इंजन सहरसा जंक्सन की ओर जा रही थी। इसी दौरान सर्वा ढाला के समीप मृतक शख्स इंजन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सुचना मिलने पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक के शिनाख्त करने सहित छानबीन में जुटी है।