सिमरी बख्तियारपुर ( सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर-कोशी बांध सड़क मार्ग के गोरियारी पंचायत भवन चौक के समीप बुधवार को साइकिल से दूध बेचने आ रहे एक दुहाव को ईट लदी ट्रैक्टर ने ठोकर मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
परिजनों के द्वारा जख्मी को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया। जहां डाॅक्टरो ने बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया है। वही ग्रामीणों ने ट्रेक्टर को पकड़ लिया।
घटना के संबंध में परिजन कुंदन यादव ने बताया कि गोसपुर गांव निवासी उपेन्द्र यादव के पुत्र बुचो यादव अपने साइकिल से सिमरी बख्तियारपुर की दिशा में दूध बेचने सुबह करीब साढ़े नो बजे के आसपास जा रहा था कि रास्ते में गोरियारी पंचायत भवन के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ईट से लदा ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के कारण दायां पैर टूट गया। जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
वहीं उन्होंने बताया कि ठोकर मारने वाले ट्रैक्टर को ग्रामीणों के द्वारा जब्त कर लिया गया है। जो गांव के ही चिमनी वाले का ट्रैक्टर है।