सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर पुलिस ने गुप्त सुचना के अाधार पर नगर पंचायत क्षेत्र के रानीबाग हटिया कब्रिस्तान के समीप से संदिग्ध स्थिति में एक युवक को हिरासत में लिया।
हिरासत में लिये गये युवक से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस,तीन मोबाइल एवं एक ही हीरो होंडा एस्पेलेन्डर मोटरसाइकिल बरामद किया है।
गिरफ्तार युवक अपना नाम सहरसा जिले के कायस्थ टोला वार्ड नं 29 निवासी श्याम मोहन झा का पुत्र मिट्ठू झा बताया।
उपरोक्त घटना के संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार व एसआई अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि साढ़े छः बजे शाम में पुलिस बल के साथ रानीबाग की ओर नियमित गस्ती पर चल रहा था कि गुप्त सूचना मिली कि कब्रिस्तान के समीप एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बाईक रोक किसी का इंतजार कर रहा है उसके पास हथियार भी है। जैसे ही कब्रिस्तान की ओर पुलिस गाड़ी चला एक व्यक्ति जीप देखकर भागने लगा। ग्रामीणों के सहयोग से भाग रहे उक्त को पकड़ जब तलाशी ली गई तो लोडेड देशी, जिंदा कारतूस, मोबाइल व एक गाड़ी बरामद किया।
उक्त युवक पर आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। युवक का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।