शौच मुक्त नगर पंचायत के साथ व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति पहल की आवश्यकता

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रविवार को सत्याग्रह से स्वच्छता ग्रह कार्यक्रम के तहत स्वच्छताग्राहियों द्वारा नगर वासियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य खुले में शौच मुक्त नगर पंचायत बनाने के साथ- साथ व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने की दिशा में पहल करने की आवश्यकता है।

 इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में आए मध्य प्रदेश के हरदा टीम लीडर योगेश पाटील, संजय कलोसिया, संतोष वर्मा, सूरत सिंह, रामचन्द्र, सुधीर सिंह चौहान, कंचन चौहान, राधिका श्रीवास्तव सहित 17 सदस्यीय टीम ने बीडीओ चंदा कुमारी की अध्यक्षता में नगर पंचायत पहुंच कर जागरूकता अभियान चलाया।

यह अभियान के तहत रैली निकालकर व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया जो कि स्टेशन चौक से लेकर मुख्य बाजार के रास्ते शर्मा चौक होते हुए रानीबाग सहित अन्य जगहों पर जाकर स्वच्छता के प्रति विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जानकारी दिया।

 मौके पर नगर पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि मो मोजाहिर आलम, उपाध्यक्ष विकास कुमार उर्फ विक्की, वार्ड पार्षद अकील अहमद उर्फ भुट्टो, नरेश कुमार निराला, पंकज भगत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।