राज्य स्तरीय रक्तवीर सम्मान समारोह मधुबनी में हुये सम्मानित

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

हौसला अगर बूलंद हो तो कोई भी मंजिल पाना कठीन जरूर होता है लेकिन मुश्किल नही। 

सम्मान के साथ विष्णु व पिन्टू

यही साबित कर दिखाया है सिमरी बख्तियारपुर के दो लाल ने सिमरी बख्तियारपुर के नगर पंचायत शर्मा चौक निवासी शिक्षक विष्णु कुमार (कोशी कम्प्यूटर सेंटर) एवं महम्मदपुर पंचायत निवासी पूर्व सैनिक पिन्टू शर्मा ने ये दोनों ने सोशल मीडिया से रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की एक छोटी शुरुआत करने वाले इन दोनों युवाओं ने आज अपनी पहचान जिला से लेकर राज्य व देश स्तर पर बना रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ जहां भी किसी को रक्त की जरूरत होती है पुरा करवा रहे हैं।

रविवार को सुबे के मधुबनी में राज्य स्तरीय रक्तवीर सम्मान समारोह में उपरोक्त दोनों रक्तवीरों को सम्मानित किया गया। सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर आगमन पर दोनों ने कहा कि ये जीवन अल्पकालिन है और यह संसार मौज मस्ती झणभगुंर है। ऐसे में मनुष्य की सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है।

सम्मानित होने पर कई लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि आज जहां भी किसी को रक्त की जरूरत होती है ये दोनों उसके जरूरत को किसी भी समय पुरा करवा दें रहें हैं यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि आज के भाग दौड़ जिंदगी में किसी अन्य के लिए कोई बिना स्वार्थ के मदद करता है।