सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
सहरसा सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक गठित पुलिस टीम ने बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी अन्तर्गत सरौंजा पंचायत के रामपुर गांव में गुप्त सुचना के अाधार पर छापेमारी कर लूटकांड के तीन शातिर बदमाशों को हथियार सहित धड़ दबोचा है।
हिरासत में लिये गये तीनों बदमाशों से पुलिस ने दो देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस बरामद कर पुछताछ कर रही है।
पुलिस सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बनगांव थाना कांड संख्या 26/18 के जो सीएसपी केन्द्र से 28 मार्च को लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने दर्ज किया है में छापामारी किया।
छापामारी में तो सीएसपी लूट का कोई सामान बरामद नही हुआ, लेकिन पुलिस के हत्थे हथियार सहित अमन सिंह,सरोज सिंह व शिवेश सिंह पकड़ में आया।
बलवाहाट ओपी प्रभारी पंचलाल यादव ने बताया कि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में बनगांव थानाध्यक्ष मो सरवर आलम, बिहरा थानाध्यक्ष सुमन कुमार, सोनवर्षा कहचरी के शैलेन्द्र कुमार मिश्रा व यहां की पुलिस ने छापामारी कर इन लोगों को हिरासत में लिया है।
सभी बदमाशों से पुछताछ की जा रही है जल्द इस लूटकांड का खुलासा कर दी जायेगी।